कामगारों की सुरक्षा

कीमत-अज्ञात।
खासियत-फ्यूज रिस्क मैनेजमेंट प्लेटफार्म कारखानों में कामगारों को अधिक सुरक्षा देता है। कामगारों के सीने में सेंसर लगा होता है। यदि वे अधिक वजन उठा रहे होते हैं तो यह कामगार के खतरे में होने या चोट लगने के संकेत देता है। कंपनी मैनेजमेंट इस हिसाब से बचाव के कदम उठा सकते हैं।
कंपनी- स्ट्रॉन्गआर्म टेक्स,अमेरिका।