जेट रिक्शा के कांस्टेबल का गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल, लोगों ने पालिका से कहा- एक्शन लो

आस्टोडिया में भूत की आंबली में स्थित जेट रिक्शा के कांस्टेबल का गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोगों ने कांस्टेबल पर नशे में अभद्रता का आरोप लगाया। उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। म्युनिसिपल के अधिकारी के अनुसार, कांस्टेबल के शराब पीने की बात झूठी है।



मामले में म्युनिसिपल के अधिकारी ने बताया कि वीडियो बनाने वाले ने कांस्टेबल से ब्लेकमेलिंग की थी। इस आशय की शिकायत हमने पुलिस थाने में की है। उधर, आक्रोशित लोगों ने कहा है कि हम यदि कहीं थूक भी देते हैं, तो आप हम पर जुर्माना ठोंक देते हो। अब यदि आपका कांस्टेबल शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा है, तो उसके खिलाफ सख्त कदम क्यों नहीं उठाते