जज बनोगे, तब समझोगे कि हम पर कितना दबाव होता है- रंजन गोगोई

अयोध्या में राम जन्मभूमि मामले में ऐतिहासिक फैसला देने वाले पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि-हमारे देश में हर व्यक्ति उसके विचार-मत प्रकट करने की स्वतंत्रता रखता है, लेकिन सीएए के संदर्भ में जो विवाद चल रहा है उसे लेकर अनेक मत हैं। आप में से कोई जज बनेगा, तभी समझ पाएगा कि हम कितने दबाव में काम करते हैं।