मुजाहिद पेशे से आर्किटेक्ट हैं। वे बताते हैं कि 13 साल पहले साल 2007 में हॉलीवुड स्टार जैकी चेन का वीडियो देखकर उन्होंने पार्कोर शुरू किया था। शुरुआत में पिता हबीब अहमद खां और मां तहमीना खान इस बात से डरते थे कि, कहीं उन्हें चोट न लग जाए। कलाबाजियां करने से उन्हें रोकते थे। लेकिन मुजाहिद अपने शौक और जिद को खामोशी से परवान चढ़ाते रहे और अपने जुनून को आगे बढ़ाते रहे। शुरुआत में मुजाहिद उछल कूद मचाते तो उन्हें खुद ही नहीं मालूम था कि वह एक खास किस्म की फनकारी को अंजाम दे रहे हैं। जिसे उन्होंने जैकी चेन को करते देखा
जैकी चेन का वीडियो शुरू की थी कलाबाजी, तब पार्कोर क्या, पता नहीं था