जैक की मौत के बाद दानियों का किया शुक्रिया

बेटे की बकेट लिस्ट में कई ऐसी चीजें शामिल थीं जो उनके लिए पूरी करनी इम्पॉसिबल थी, ऐसे में उन्होंने एक गो फंड मी पेज बनाया, जिससे लाखों लोग जुटते गए। इससे उन्होंने कुल 48 लाख 60 हजार  रुपए (45,000 डॉलर) जुटाए।


जैक के गुजर जाने के बाद उसके पेरेंट्स ने उन सब दानियों का आभार जताया जिन्होंने उनके बेटे के अंतिम दिनों को खास बनाने में मदद की और पैसे दान किए। इन पैसों से न सिर्फ जैक बल्कि उसकी छोटी बहन दो साल की लउटी की भी कई ख्वाहिशें पूरी की गईं।


जैक की बकेट लिस्ट में ऐरोप्लेन से सैर के अलावा, डिज्नीलैंड ट्रिप भी शामिल था। इसके अलावा सुपरकार और मोटरबाइक भी सवारी भी जैक करना चाहता था। इसके अलावा, अन्य भी कई छोटी बड़ी ख्वाहिशें भी पूरी की गईं। करीब 11 माह के अपने अंतिम दिनों में जैक ने वो सब चीजें कीं जो वो करना चाहता था।