चीन में कोरोनोवायरस से अब तक 722 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा 2002-2003 में दोनों देशों में सार्स वायरस से मरने वालों की संख्या (650) से भी ज्यादा है। नोवेल कोरोनावायरस सार्स की श्रेणी का ही है। उधर, कोरोनावायरस से यात्रियों के संक्रमित होने की आशंका में जापान के बंदरगाह पर छोड़े गए जहाज में कई भारतीय फंसे हैं। हालांकि, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि उनमें से किसी भारतीय के संक्रमित होने की रिपोर्ट नहीं आई है।
जापान में जहाज पर कई भारतीय फंसे; चीन में अब तक 722 की मौत