इंश्योरेंस मार्केट में एलआईसी का 71% शेयर

60 साल पुरानी एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। पॉलिसी की संख्या के मामले में 30 नवंबर 2019 तक इसका 76.28% मार्केट शेयर था। पहले साल के प्रीमियम की कैटेगरी में 71% शेयर था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का सरप्लस 10% बढ़कर पहली बार 53 हजार 214 करोड़ रुपए पहुंच गया। कंपनी ने सरकार को 2 हजार 610 करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया।