हॉलीडे सीजन में अमेजन की रिकॉर्ड बिक्री

छुट्टियों के सीजन में हुई रिकॉर्ड बिक्री के चलते अमेजन के तिमाही मुनाफे में बड़ा इजाफा हुआ। इसमें सबसे बड़ा योगदान आखिरी समय पर खरीदारी करने वालों का है, जिन्होंने कंपनी के एक दिन में फ्री शिपिंग ऑफर का फायदा उठाया। अमेजन ने पिछले साल अपने प्राइम मेंबरशिप धारकों को वन डे फ्री शिपिंग की सुविधा देने का वादा किया था, जबकि पहले कंपनी टू डे शिपिंग के मॉडल पर काम करती थी। नई सुविधा के लिए अमेजन ने लॉजिस्टिक्स में बड़ा निवेश किया है। चौथी तिमाही में ही कंपनी ने इस पर 10,703 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है।