हिंगोरा के अपहर्ता चंदन सोनार गिरोह ने ही रायपुर के व्यवसायी सोमानी को उठाया था, यूपी से बरामद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अपहृत बड़े व्यवसायी प्रवीण सोमानी को छत्तीसगढ़ व यूपी पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया। दोनों पुलिस ने यूपी के अंबेदकर नगर स्थित एक घर में छापेमारी कर सोमानी को बरामद करने के साथ ही दो अपहर्ताओं अनिल चौधरी व मुन्ना नायक को गिरफ्तार कर लिया।


अनिल हाजीपुर और मुन्ना ओडिशा के गंजाम का है। 8 जनवरी को सोमानी का अपहरण वैशाली के चंदन सोनार गिरोह से जुड़े पप्पू चौधरी ने किया था। वह बिदुपुर का रहने वाला है। सात साल पहले चंदन व उसके गिरोह ने सूरत के कारोबारी सुहैल हिंगोरा का दमन से अपहरण किया और वहां से लाकर छपरा में एक माह तक रखा था। 9 करोड़ की फिरौती वसूली थी। हिंगोरा अपहरण में पप्पू जेल गया था। इधर, रायपुर एसपी आरिफ शेख ने दावा किया कि फिरौती नहीं दी गई। लेकिन यह गिरोह किसी को बिना फिरौती लिए नहीं छोड़ता है।