हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा मिली है

इन छह लोगों को हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। आठ साल से ये जेल में थे।



क्या है शर्त
इन दोषियों के लिए बतौर सजा यह शर्त यह कि सभी इंदौर और जबलपुर में रहकर अस्पतालों में सेवा करेंगे। इसी अादेश के तहत छह लोग सोमवार को इंदौर आए। सभी खंडवा रोड पर मंदिर में रुके हैं। ये लोग मंदिर की सफाई, जूते-चप्पल व्यवस्थित रखने जैसे काम कर रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्हें एमवाय अस्पताल या किसी सरकारी अस्पताल में भी सेवा करने भेजेगी।