हाईवे पर हुआ ट्रेफिक जाम

वहीं दूसरी ओर दमण से वापस सूरत अडाजण लौटने वाले आई ट्वेंटी कार में सवार निसर्ग भरत पटेल, नेहलबेन पटेल, धवल बाबू पटेल, उर्वशी धवल पटेल (सभी अडाजण निवासी) में से नेहल बेन घायल होने पर उन्हें भी पारडी के कुरैशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर कई देर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस की टीम ने स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।