हांगकांग-शो स्थगित, सूरत में तैयार हुई करोड़ों की गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी का एक्सपोर्ट अटका

कोरोनावायरस का कहर चीन के वुहान से लेकर अब हांगकांग तक फैल गया है। इस कारण मार्च 2020 में आयेाजित हांगकांग जेम एंड ज्वेलरी एक्जीविजन को स्थगित कर दिया गया है। इसलिए इस शो के लिए तैयार की गई स्पेशल ज्वेलरी और गोल्ड-डायमंड की वस्तुओं का एक्सपोर्ट अटक गया है।