गोल्ड ईटीएफ में जनवरी में 202 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, पिछले 7 साल में सबसे ज्यादा

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (गोल्ड ईटीएफ) में जनवरी में 202 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। यह पिछले 7 साल के दौरान किसी एक महीने में हुआ सबसे ज्यादा निवेश है। इससे पहले दिसंबर 2012 में 474 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि वैश्विक राजनीतिक तनावों और ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती को देखते हुए निवेशकों ने पिछले महीने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में ज्यादा पैसे लगाए।