इसके अलावा एयर इंडिया और इंडिगो ने भी कार्गो सेवा शुरू कर दी है। बुधवार से शुरू कार्गो सेवा से सूरत में कार्गो सेक्टर में नया उछाल आएगा। अभी सूरत से रोजाना 160 ट्रकों से कार्गो अलग-अलग शहरों के लिए भेजा जा रहा है। आज उद्घाटन के मौके पर मेयर जगदीश पटेल, जिला कलेक्टर धवल कुमार पटेल, एयरपोर्ट अथॉरिटी और कार्गो लॉजिस्टिक के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
एयर इंडिया-इंडिगो ने भी शुरू की कार्गो सेवा