एसोचैम ने कहा - डिफेंस एक्सपो की वजह से लखनऊ में हुआ 500 करोड़ रुपए का कारोबार; 10 हजार वाले कमरे 70,000 में मिले

उत्तर प्रदेश की राजधानी में सम्पन्न हुए डिफेंस एक्सपो की वजह से लखनऊ में 500 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। यह दावा देश में उद्योग और व्यापार से जुड़ी सर्वोच्च संस्था भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचैम) ने किया है। एसोचैम के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो की वजह से यहां 500 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ है। एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि डिफेंस एक्स्पो की वजह से लखनऊ में 500 करोड़ का कारोबार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस आंकडे में और इजाफा हो सकता है क्योंकि डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने और देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां पहुंचे थे। लखनऊ से बाहर के लोगों ने भी यहां आकर डिफेंस एक्सपो को देखा।