एसएमई के लिए महौल को सुलभ बनाने का उद्देश्य-

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आयोजित इस इवेंट में एसएमई जगत के जुड़े कई दिगज्जों द्वारा नए और उभरते एसएमई प्लेयर्स को मार्गदर्शन के साथ कई सुझाव भी दिये जाएंगें। यहाँ सभी एसएमई प्लेयर्स को उद्योग के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने और उद्योग को आगे बढ़ाने के नए पहलुओं पर विशेषज्ञों की सलाह लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि एसएमई प्लेयर्स के लिए उद्यमिता के माहौल को किस प्रकार और बेहतर व सुलभ बनाया जा सकता है।


ICICI Bank द्वारा इस समित का मुख्य उद्देश्य; ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप कैसे स्थापित हों, लघु एवं मध्यम उद्यम कैसे आगे कैसे बढ़ाया जाए इस तथ्य पर विचार करना है । इसके साथ ही  एसएमई सेक्टर से जुड़े व्यापारियों के लिए पूंजी से जुड़े सभी कार्यों को कैसे सुलभ बनाया जाये इस बात पर चर्चा की जाएगी। ताकि आने वाले सभी प्लेयर्स और नए प्लेयर्स अपने आप को भारतीय और अंतराष्ट्रीय बाज़ार में सही ढंग से स्थापित कर पाएँ।