एसटीएफ ने चंदन के 20 गुर्गों को पकड़ा तो मिला सुराग

सूत्रों के अनुसार सोमानी को अगवा कर झारखंड ले जाया गया फिर वहां से हाजीपुर में रखा। वहीं से 10 करोड़ की फिरौती मांगी। सुराग मिलते ही रायपुर के वरीय अधिकारी पटना पहुंचे। इसकी भनक लगते ही गिरोह ने सोमानी को यूपी शिफ्ट कर दिया। बिहार एसटीएफ ने हाजीपुर, बिदुपुर, पटना से चंदन के 20 गुर्गों को उठाया। इसमें कई हिंगोरा कांड में भी जेल जा चुके थे। इन्हीं लोगों से सुराग मिलने के बाद पुलिस यूपी पहुंची