एपल का तिमाही मुनाफा गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कुल प्रॉफिट के बराबर; रिलायंस के मुकाबले 13 गुना

अमेरिका की दो प्रमुख टेक कंपनियों गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को अक्टूबर-दिसंबर में जितना मुनाफा हुआ उसके बराबर अकेली एपल ने कमा लिया। पिछली तिमाही में एपल को रिकॉर्ड 1.58 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। यह किसी अमेरिकी कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। पिछली तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट का मुनाफा 82,890 करोड़ रुपए और गूगल का 75,641 करोड़ रुपए रहा। भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकाबले एपल का मुनाफा साढ़े 13 गुना है। दिसंबर तिमाही में रिलायंस को 11,640 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।