31 अगस्त, 2019 को एनआरसी की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद बोनफाइड भारतीय नागरिकों को इसमें शामिल करने या न करने का ब्यौरा आधिकारिक वेबसाइट http://www.nrcassam.nic.in पर अपलोड कर दिया गया था। एनआरसी के लिए आवेदन करने वाले 3,30,27,661 लोगों में से अंतिम सूची में 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया, जबकि 19,06,657 लोग इससे बाहर छूट गए। छूटे हुए लोग नागरिकता साबित करने के लिए कानूनी मदद ले सकते हैं।
एनआरसी की अंतिम सूची बेवसाइट पर डाली गई