गार्गी मालिक सिन्हा ने बताया की 2018 के एक्सपो में एग्जिबिटर्स ने 26774 स्क्वायर मीटर एरिया लिया था जबकि इस बार 42 हजार स्क्वायर मीटर लिया है। जोकि 58 फीसदी अधिक है। एक्सपो में यूएसए, यूके फ्रांस, ब्राजील, नॉर्वे समेत 70 से अधिक देश शामिल होंगे। 2018 के एक्सपो में 3700 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आया था। इस बार इससे अधिक इन्वेस्टमेंट की उम्मीद लगाई जा रही है। आयोजन स्थल पर सेना के जवान दिन रात तैयारियों में लगे हैं
एक्सपो में यूएसए, यूके फ्रांस, ब्राजील, नॉर्वे समेत 70 से अधिक देश शामिल होंगे