एक्सपो रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, तकनीकी उत्पादन की तरफ देश को ले जाएगा। एक्सपो में आम जनता भी भारतीय सेना की ताकत को देखेगी। टैंक, विमान समेत सेना के तमाम हथियार, उपकरण का इस एक्सपो में लाइव डिमॉन्सट्रेशन होगा। एक्सपो में 6 और 7 को बिजनेस कॉन्फ्रेंस होगी जबकि 8 और 9 को आम जनता के लिए शो में एंट्री रहेगी। एक्सपो का आयोजन वृन्दावन सेक्टर 15 और गोमती रिवर फ्रंट व्यू पर होगा
एक्सपो में 6 फरवरी और 7 फरवरी को होगी बिजनेस कॉन्फ्रेंस