एक दिन परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के माता-पिता के साथ, मां बोलीं- सपना अधूरा रह गया, काश मनोज के साथ यहां आ पाती

मैं इतना इमोशनल तो नहीं हूं, पर मैं आपसे मिलकर बहुत इमोशनल हो गया. ये मेरे लिए बहुत गौरव की बात है कि आपसे इस डिफेंस एक्सपो में मुलाकात हुई।’ अर्नब चटर्जी चौंकते हुए बोले। उनके सामने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय के पिता गोपीचंद पाण्डेय और मां मोहिनी खड़ी थीं। अर्नब कैप्टन मनोज पाण्डेय के प्लाटून के साथी रहे हैं। कैप्टन मनोज पाण्डेय के माता-पिता हमारे साथ डिफेंस एक्सपो की सैर पर थे