केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) से एक यात्री को गिरफ्तार किया। वह मूंगफली में विदेशी मुद्रा छुपाकर लाया था। उसने विदेशी नोटों को मूंगफली में चिपका दिया था। आरोपी यात्री की पहचान मुराद आलम के तौर पर हुई है। उसके पास से 45 लाख रु. मूल्य की विदेशी मुद्राएं जब्त की गई। आरोपी ने कुछ विदेशी मुद्राएं बिस्किट के पैकेट और खाने-पीने की अन्य चीजों में भी छुपा रखी थी। सीआईएसएफ ने आरोपी आलम को कस्टम विभाग को सौंप दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुराद आलम यह विदेशी मुद्राएं दुबई से लेकर आ रहा था। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उसकी जांच की तो उसके पास से विदेशी मुद्राएं बरामद हुईं।