दुबई के तट से 32 किमी दूर तेल टैंकर में आग लगी, दो भारतीयों की मौत; कई लापता

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट के पास एक तेल टैंकर में आग लगने से दो भारतीय नाविकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य भारतीयों की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद टैंकर में सवार कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। टैंकर पर पनामा का झंडा लगा था। 


खलीज टाइम्स में यूएई फेडरल अथॉरिटी फॉर लैंड एंड मेरीटाइम ट्रांसपोर्ट के हवाले से कहा गया कि लापता लोगों की तलाश जारी है। हादसा यूएई के तट से करीब 32 किलोमीटर दूर हुआ। उस वक्त टैंकर में मरम्मत का काम चल रहा था। टैंकर पर चालक दल के 12 सदस्यों समेत 55 लोग सवार थे। डिस्ट्रेस कॉल मिलने के बाद बचाव और आपदा कार्रवाई टीम को तत्काल चालक दल की मदद के लिए भेजा गया।