ड्रग टीम ने कहा- 1.12 लाख की थी दवा

छापेमारी के दौरान ब्रांड प्रोटेक्शन की ओर से मीडिया को बताया गया था कि मुकेश नकली दवा की फैक्ट्री संचालित कर रहा था। उसके ठिकाने से एक करोड़ की दवाएं जब्त की गई हैं। ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने जांच में पाया कि जब्ती सूची जो मुस्तफा हुसैन और नौबतपुर थाने के एसआई अरविंद कुमार ने बनाया है वह सही नहीं है। जब्त दवाएं महज 1.12 लाख रुपए की हैं।