उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिए मोदी को निमत्रण भेजा गया है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। डिफेंस एक्सपो के आयोजकों का दावा है कि इसमें शामिल होने के लिए 989 एक्सीबिटर्स ने पंजीकरण करा लिया है। इस एक्सपो में 70 देशों की 165 विदेशी कम्पनियां शामिल होंगी। रक्षा मंत्रालय की पीआरओ गार्गी मालिक सिन्हा और यूपीडा के सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय ने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा- 2018 में चेन्नई के पास हुए डिफेंस एक्सपो में 702 एक्जिबिटर्स ने हिस्सा लिया था जबकि यहां के लिए 989 पंजीकरण हो चुके हैं। इस बार के डिफेंस एक्सपो की थीम 'भारत एक उभरता हुआ डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब' और सब-थीम डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ डिफेंस है।
डिफेंस एक्सपो में 989 एक्जिबिटर्स होंगे शामिल; 70 देशों की 165 विदेशी कम्पनियां लगाएंगी हथियारों की प्रदर्शनी