देश में कॉल ड्रॉप की समस्या लगातार बनी हुई है। सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, पिछले 3 साल में वॉइस कॉल 141% बढ़ी हैं, जबकि अभी देश में 2 लाख मोबाइल टावरों की कमी है। यही कारण है कि 53% लोग कॉल ड्रॉप की गंभीर समस्या से परेशान हैं। 75% यूजर्स तो कई बार वॉइस कॉल से परेशान होकर डेटा कॉल करते हैं। ट्राई के पूर्व चेयरमैन सिद्धार्थ बेहुरा कहते हैं कि टेलिकॉम सेक्टर में तकनीक के स्तर पर आधुनिकीकरण की कमी कॉल ड्रॉप की बड़ी वजह है।
देश में 2 लाख टावर कम, 53% लोग कॉल ड्रॉप से परेशान