देश के 40 शहर एक-दूसरे से जुड़ेंगे, वाराणसी को अमृतसर को स्मार्ट बनाने का जिम्मा

देश की टॉप-20 स्मार्ट सिटीज को सबसे पिछड़े 20 शहरों को स्मार्ट बनाने में मदद का जिम्मा सौंपा गया है। इन्हें सिस्टर सिटी नाम दिया गया है। सिस्टर सिटी को 100 दिन में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने का चैलेंज मिला है। किसी एक प्रदेश की राजधानी काे किसी दूसरे राज्य की राजधानी से जोड़ा गया है। पहाड़ी शहर को दूसरे राज्य के किसी पहाड़ी शहर, तटीय शहर को तटीय शहर, औद्योगिक शहर को औद्योगिक शहर से जोड़ा गया है। उदयपुर को ईटानगर, कोटा को पासीघाट के साथ सिस्टर सिटी बनाया गया।