ब्रजेश की राजदार मधु, बालिका गृह की अधीक्षक इंदु कुमारी और अन्य महिला कर्मचारी को कोर्ट ने दोषी ठहराया है। ये महिला कर्मी बच्चियों के साथ यौन हिंसा करने के साथ मारपीट तक करती थी। कई महिला कर्मियों पर बच्चियों से होमो सेक्स करने का आरोप है। गंभीर रूप से बीमार होने पर भी बच्चियों को लंबे समय तक बालिका गृह में दवाएं देकर रखा जाता था। बच्चियां जब दर्द की शिकायत करती थी तो कथित डॉक्टर अश्विनी और डॉ. प्रमीला दवाएं देकर चुप करा देते थे।
चुप रखने के लिए हर कोशिश करती थी इंदु समेत महिला कर्मचारी