यहां विश्वविद्यालय में गतिरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने गुरूवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के महिला कॉलेज का गेट बंद कर दिया। साथ ही छात्रों-छात्राओं ने मिलकर मानव श्रृंखला भी बनाई, ताकि टीचर्स स्टाफ को क्लास में जाने से रोका जा सके। इससे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज का गेट भी बंद किया गया था। प्रदर्शन के दौरान सौ से ज्यादा छात्र गेट पर मौजूद रहे और उन्होंने परीक्षाओं का बायकॉट किया है।
चौथे दिन भी गतिरोध, अब छात्रों ने महिला कॉलेज का गेट बंद किया; टीचर्स को रोकने के लिए बनाई मानव श्रृंखला