नौबतपुर पुलिस के साथ मोतीपुर स्थित बलदेव प्रसाद के मकान में छह माह पहले ब्रांड प्रोटेक्शन के एमडी मुस्तफा हुसैन के साथ नकली दवा की बरामदगी के लिए की गई छापेमारी में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। वहीं, इस मामले में ब्रांड प्रोटेक्शन एमडी मुस्तफा किसी भी तरह का सहयोग ड्रग डिपार्टमेंट को नहीं कर रहा है, जबकि डिपार्टमेंट ने उसे दो बार पत्र लिखकर जांच में सहयोग करने का अनुरोध किया था।
3 जुलाई-2019 को इस छापेमारी के बाद काफी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई थीं। हैरान करने वाली बात यह भी रही कि इस दौरान ड्रग डिपार्टमेंट की टीम मौके पर मौजूद नहीं थी और एक करोड़ की दवा को महज 1.12 लाख रुपए की बताई गई। मुस्तफा के लिखित में बयान के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 4 जुलाई-2019 से ड्रग डिपार्टमेंट की टीम मामले की जांच कर रही है, लेकिन ब्रांड प्रोटेक्शन और नौबतपुर पुलिस उसमें किसी तरह का भी सहयोग नहीं कर रही है। ड्रग टीम ने 29 जुलाई और 16 अगस्त-2019 को मुस्तफा और नौबतपुर पुलिस को पत्र लिखा था।