बॉलीवुड में 2011 में मिला काम, फिर सपनों को मिली नई पहचान

मुजाहिद हबीब ने बताया कि, साल 2011 में आदित्य चोपड़ा की फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल में उनके इस हुनर को बड़ा प्लेटफार्म मिला था। मुजाहिद हबीब देश के पहले पार्कोर और फ्री रनिंग के नेशनल चैम्पियन हैं। टीम लियोनाइन ने रामपुर में वर्ष 2015 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। साल 2012 में मुम्बई में रेडबुल के जरिए आयोजित इंडस ट्रायल पार्कोर एंड फ्री रनिंग कम्पीटीशन में मुजाहिद हबीब ने पहला पायदान हासिल किया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुजाहिद ने नेटफिलिक्स के शो अल्टीमेट बीस्ट मास्टर सीजन 2 में भी परफॉर्म किया है। हाल में ही उन्होंने आर्किटेक्चर में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है। उन्होंने अपनी थीसिस भी पार्कोर में ही पूरी की हैं।