बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- अदनान सामी को पद्मश्री, तो पाकिस्तान में ज्यादती के शिकार मुसलमानों को पनाह क्यों नहीं?

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पाकिस्तान मूल के गायक अदनान सामी को भारत की नागरिकता और पद्मश्री से सम्मानित करने का तीखा विरोध किया है। मायावती ने कहा है कि जब अदनान सामी को पद्मश्री सम्मान दिया जा सकता है तो फिर जुल्म ज्यादती के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को सीएए के तहत पनाह क्यों नहीं दी जा रही हैमायावती ने टि्वट कर कहा, ''पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान समी को जब बीजेपी सरकार नागरिकता व पद्मश्री से भी सम्मानित कर सकती है तो फिर जुल्म-ज्यादती के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को वहाँ के हिन्दू, सिख, ईसाई आदि की तरह यहां सीएए के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती है? अतः केन्द्र सीएए पर पुनर्विचार करे तो बेहतर होगा