उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा से मांग की है कि सीएए और एनआरसी को लेकर दर्ज किए गए गलत मुकदमे वापस लिए जाएं और मृतकों के परिवारों की मदद की जाए। उन्होंने ट्वीट कर कर यह मांग उठाई है। इससे पहले मायावती ने सीएए को लखनऊ विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून को शामिल किए जाने के प्रस्ताव को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की थीमायावती ने अपने टि्वट में लिखा है, ''सीएए और एनआरसी आदि के विरोध में संघर्ष करने वाली महिलाओं समेत जिन लोगों के भी खिलाफ यूपी बीजेपी सरकार द्वारा गलत मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें तुरन्त वापस लिया जाए और इस दौरान जिनकी जान गई है तो सरकार उनकी भी उचित मदद करे, यह बसपा की मांग है।
बसपा मुखिया मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- सीएए को लेकर दर्ज गलत मुकदमें वापस ले सरकार