बस ने खड़े ट्रक को पीछे से मारी टक्कर

एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक पंक्चर हो गया था। उसका ड्राइवर सड़क किनारे ट्रक खड़ा करके पहिया बदल रहा था। रात 10 बजे तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।


उन्होंने बताया कि बस को क्रेन के जरिए हटाया गया। अब तक की जांच में पता चला है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी। शायद बस चालक नशे था। बस चालक की गलती से यह हादसा हुआ है। इसमें बस चालक की भी मौत हो गई है