बाेरिंग कैनाल राेड में अवैध दुकानों को हटाया गया

हड़ताली माेड़ से लेकर राजापुर पुल तक सदर डीसीएलआर शशि शेखर सिंह और नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। इस दाैरान सड़क और फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर चलने वाली दुकानाें पर कार्रवाई की गई। उनका सामान हटाया गया। इसके साथ ही माेहिनी चाैराहा स्थित अनुपयाेगी ट्रैफिक पाेस्ट काे हटाया गया।