अखिलेश यादव ने कहा कि हमें वो दिन याद करना चाहिए जब सरकार ने कहा था कि नोटबन्दी के बाद आतंकवाद की कमर टूट जाएगी। अवैध ट्रांजेक्शन बंद हो जाएंगे। अब अर्थव्यवस्था की डफली फट गई है तो सरकार सच को मारना चाह रही है। इसके लिए वह हिंसा का सहारा ले रही है। जो लोग आज सरकार में बैठे हैं, यही लोग बाद में रजाई में मुंह छुपा कर रोएंगे।
अर्थव्यवस्था की डफली फट गई है: अखिलेश