जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को अनंतनाग जिले में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के आतंकी संगठन हिजबुल से जुड़े होने की बात सामने आई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदिल अहमद डार, आकिब फैय्याज मकरू और एजाज अहमद के तौर पर की गई है। यह आतंकियों को शरण देने के साथ ही दूसरी मदद उपलब्ध करवा रहे थे। यह कश्मीर में पिछले दो दिन में आतंकी मॉड्यूल उजागर करने का दूसरा मामला है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसाते थे।