अमेरिका में कार के आकार के कछुए का जीवाश्म मिला, वजन 2.5 टन और लंबाई 13 फीट

दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया के ताताकोआ रेगिस्तान में सबसे बड़े कछुए में से एक पाए जाने का खुलासा हुआ। वैज्ञानिकों को इन इलाकों में कार के आकार के कछुए के जीवाश्म मिला है। दावा है कि इनकी लंबाई 13 फीट (4 मीटर) और वजन 2.5 टन के करीब रही होगी। इनका कहना है कि यह उत्तर-दक्षिण अमेरिका में 1.3 करोड़ साल पहले पाए जाते थे।


वैज्ञानिकों ने बुधवार को बताया कि इस नए जीवाश्म को स्टुपेंडेमी जिग्राफीकस नाम दिया गया है। इनकी खोज दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया के ताताकोआ रेगिस्तान और वेनेजुएला के उरूमाको क्षेत्र में की गई। इससे इनके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकेगी।