अकेलापन दूर करने के लिए विधुर ने विधवा से किया विवाह, बेटी-दामाद भी उपस्थित थे

वृद्धों का अकेलापन बहुत मुश्किल से दूर होता है। शहर की संस्था अनुबंध फाउंडेशन ने ऐसे बुजुर्गों का अकेलापन दूर करने के लिए इन्हें एक मंच पर लाकर पुनर्विवाह कराने का बीड़ा उठाया है। वसंत पंचमी पर 65 वर्षीय विधुर का विवाह 63 वर्षीय वृद्धा से कराया। इस अवसर पर वर-वधू के बेटी-दामाद भी उपस्थित थे।