हितेश देव सरमा ने 9 नवंबर को एनआरसी के राज्य समन्वयक का पद संभाला था। सरमा से पहले इस पद पर रहे प्रतीक हजेला को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनके गृह राज्य मध्यप्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य समन्वय समिति ने 30 जनवरी को अपनी बैठक में सूची ऑनलाइन रखने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने का फैसला किया था। समिति ने फरवरी के पहले सप्ताह में विप्रो को इस बारे में पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा, "एक बार विप्रो डेटा को लाइव कर देगा, तो यह दोबारा जनता के लिए उपलब्ध होगा। हमें उम्मीद है कि अगले 2-3 दिनों में लोग इसे एक्सेस कर पाएंगे
अगले दो-तीन दिन में गड़बड़ी दूर होने का दावा