अब खाद्य चीजें भी आ जा सकेंगी

अभी सूरत एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट द्वारा केमिकल पैकेट्स, कपड़ा, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट सहित विभिन्न पार्टियों के ऑर्डर के अनुसार गुड्स की ढुलाई करते हैं, लेकिन अब रेफ्रिजरेटर सेक्शन भी होगा, जिससे पैरिशेबल (कम समय की अवधि में खराब हो जाने वाली खाद्य वस्तु) खाद्य पदार्थो की भी आवाजाही हो सकेगी। इससे व्यापारियों को अलग-अलग राज्यों से खाद्य पदार्थ ऑर्डर करने में सहूलियत होगी। ऐसे भी खाद्य पदार्थों के स्टॉक आ सकेंगे, जो कम समय में खराब हो जाते हैं। इसे रोड ट्रांसपोर्ट के जरिए ला पाना संभव नहीं है।