अतिक्रमण हटाओ अभियान के दाैरान बुधवार काे आशियाना माेड़ स्थित झुग्गी में देसी शराब बनाने वाली भट्ठी का खुलासा हुआ। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने वहां से शराब, जावा, महुआ व अन्य निर्माण सामग्री काे जब्त करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर दाेषियाें काे तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियाें और कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने काे कहा।
प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम-एसएसपी काे शहर की झुग्गी-झाेपड़ियाें की जांच कराकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनमें अवैध शराब नहीं बन रही है। माैके पर ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क अनिल कुमार चाैधरी, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी माैजूद थे।
दीघा पाेस्ट ऑफिस राेड में वेंडिंग जाेन बनेगा। प्रमंडलीय आयुक्त ने स्थल निरीक्षण के बाद पाटलिपुत्र अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी काे चाैड़ी सड़क की नापी कराने, दाेनाें तरफ पेवर ब्लाॅक लगाकर पार्किंग और वेंडिंग जाेन बनाने का निर्देश दिया। दीघा पाेस्ट-ऑफिस राेड का पक्कीकरण हाेने के बाद सब्जी मंडी काे शिफ्ट किया जाएगा। अभी अशाेक राजपथ से दानापुर मुख्य मार्ग स्थित दीघा में सब्जी मंडी लगती है। इस कारण यहां शाम के वक्त भीषण जाम का सामना करना पड़ता है।