आशियाना माेड़ के पूरब बनी दुकानों की हाेगी मापी

आशियाना माेड़ के  पूरब बनी दुकानों और मकानाें की नापी हाेगी। प्रमंडलीय आयुक्त ने अपर समाहर्ता राजस्व काे कागजात जांच कर सीओ से मापी कराकर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। आशियाना-दीघा राेड के दीघा माेड़ स्थित अनुपयाेगी पाेल-बिजली और ट्रांसफाॅर्मर काे हटाने का निर्देश पेसू काे दिया। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता काे बिजली के पाेल और ट्रांसफाॅर्मर काे हटाए जाने के बाद सड़क निर्माण कराने काे कहा।