9 हजार करोड़ का नुकसान

चीन में फैले कोरोनावायरस का असर सूरत-मुम्बई का हीरा बाजार और स्टोन के व्यापार पर भी पड़ा है। मार्च में हांगकांग में होने वाला जेम एंड ज्वेलरी शो अब मई में होगा। पहले इसे 10 दिनों का होना था, अब इसे केवल 4 दिन का कर दिया गया है। यानी यह शो 18 से 21 मई तक ही होगा। इसमें सूरत-मुम्बई के 500 एक्जिविटर्स, 10 हजार बिजिटर्स समेत स्थानीय नागरिकों को इन दो महीने के दौरान मिलने वाले 9000 करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ है।