5 किलो वज का सोने का सिक्का

सूरत में एक से 2 किलो के सोने-चांदी के सिक्के तैयार किए जाते हैं। 5 किलो का गोल्ड का 24 करोड़ का सिक्का पहली बार तैयार किया गया है। इसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपए है। इसके अलावा 7 किलो का डायमंड-गोल्ड का फुटबॉल, 7000-8000 ब्लेक एंड व्हाइट डायमंड के कॉम्बिनेशन का 7 किलो का डायमंड गोल्ड के फुटबॉल के 5 पीस तैयार किए गए हैं। एक फुटबॉल की कीमत 28 लाख रुपए होती है।