5 किलो का सोने का सिक्का

इस शो के लिए सूरत में विशेष रूप से 24 कैरेट गोल्ड का 5 किलो का सोने का सिक्का तैयार किया गया है। इसके अलावा एक फुटबॉल भी तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपए है। सूरत के ज्वेलरी मेन्युफैक्चर ने बताया कि राजकोट के बाद अब सूरत भी डायमंड-गोल्ड ज्वेलरी मेन्युफैक्चरिंग का हब बन रहा है। मार्च में आयोजित होने वाले हांगकांग शो में जाने वाले सूरत के एक्जिबिटर्स द्वारा सोने का 5 किलो वजन का सिक्का, 7000-8000 पीस डायमंड का फुटबॉल भी तैयार किया गया है। कोरानावायरस के कारण अब यह एक्जीविजन मई में आयोजित किया जा रहा है