अमेरिका के अलास्का में आए एक बर्फीले तूफान में फंसे तीन बच्चों ने कवर कर दो साल के बच्चे की जान बचा ली। चारों ने हिम्मत और समझदारी से तूफान में एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा है और करीब 24 घंटे तक भारी बर्फ के बीच फंसे रहे।
रेस्क्यू टीम के चीफ ब्रायन साइमन ने बताया कि क्रिस्टोफर जॉनसन (14), फ्रैंक जॉनसन (8), एतान केमिली (7) और ट्रे केमिली (2 साल) अलास्का के ग्रामीण भाग में पश्चिमी तट पर एक डंपिंग ग्राउंड के पास से जा रहे थे। अचानक तेज बर्फीला तूफान आया और चारों बच्चे उसमें समा गए। इन्हें खोजने के लिए हेलिकॉप्टर भी भेजे गए, लेकिन दृश्यता की कमी और तूफान के रफ्तार की वजह से वे लौट आए।