पिछले तीन दिन में तीन संदिग्ध मरीज सामने आ चुके हैं। सोमवार को अमरेली का 25 वर्षीय युवक सिविल अस्पताल आया था। वह 8 जनवरी को चीन से आया था। मंगलवार को वराछा से 41 वर्षीय शख्स सिविल पहुंचा था (भागने वाला), जो 19 जनवरी को चीन से लौटा था और बुधवार को पूणा-गाम से एक 21 साल की युवती स्मीमेर अस्पताल आई थी। यह कब आई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। अमरेली के युवक को तीन घंटे की जांच और आब्जर्वेशन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया और निगरानी में रखा गया है।
3 दिन में 3 संदिग्ध मरीज