251 मीटर ऊंची राम प्रतिमा के लिए जमीन तय; 86 हेक्टेयर भूमि की खरीद के लिए 100 करोड़ रुपए जारी

अयोध्या में भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने के लिए जमीन तय हो गई है। अब माझा बरहटा गयापुर द्वाबा में प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो दुनिया की सबसे ऊंची होगी। इससे पहले मीरपुर माझा में इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण उसे रद्द कर दिया गया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने नई जमीन के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने संबंधित जमीन के बारे में लोगों से 15 दिन में आपत्ति मांगी है। शासन से जमीन खरीद के लिए 100 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। यहां लगभग 86 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। 260 किसानों से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।